नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक सिग्नल बंद, ट्रैफिक जाम लगने से नागरिक परेशान

नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक सिग्नल बंद, ट्रैफिक जाम लगने से नागरिक परेशान
बिलासपुर खबर योद्धा।। शहर स्मार्ट सिटी के अनदेखी के कारण शहर के व्यस्ततम मार्ग नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ का ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़ा है। शहर के मुख्य चौराहा होने की वजह से चारों तरफ वाहनों की आवाजाही बनी रहती है । उपर से सिग्नल की बत्ती गुल, जिससे हर पल दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
विडंबना यह है कि चौक पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए कोई ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था नहीं हैं । उपर से वि, आई ,पी लोगों के काफिला का तुर्रा , बावजूद बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को शुरु करने पहल न तो संबंधित विभाग के द्वारा की जा रही है और न ही ट्रैफिक पुलिस गंभीर है l नतीजा आम जनता को भोगना पड़ रहा है।
वाहन चालक व क्षेत्रवासियों की मांग-
आम जनमानस को हो रही असुविधा को तत्काल दूर करने के लिए बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल की सुधारा जाए, ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए और स्टापर के जरिए अस्थाई चौक बनाया जाना चाहिए ।जिससे वाहन चालक अपनी दिशा में वाहनों की आवाजाही करें और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलेl