40 रुपए कीमत की 5 ग्राम गांजा सहित चिलम जप्त

40 रुपए कीमत की 5 ग्राम गांजा सहित चिलम जप्त

चिलम में गांजा भरकर पीने वाला आरोपी राजेश वैष्णव को न्यायालय पेश किया गया

 

खैरागढ़ खबर योद्धा।।  छुईखदान क्षेत्र में चिलम में गांजा भरकर पीने वाला आरोपी राजेश वैष्णव पिता लक्ष्मणदास वैष्णव उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं. 09 कनक नगर छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरूध्द वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम केसीजी के आरोपी राजेश वैष्णव के कब्जे से एक नग कागज के पुडिया में लगभग गांजा 05 ग्राम, किमती 40 रूपये, एक नग मिट्टी का बना काले रंग का चिलम जिस पर एक मटमैला जिन्दी लगा है ।

 

चिलम के अंदर आधा जली हुई गांजा भरा हुआ है तथा एक नग माचिस का डिब्बा जिसमे अंग्रेजी में MATAR लिखा हुआ को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 425/2025 धारा 27 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया। आरोपी राजेश वैष्णव को माननीय न्यायालय पेश किया गया। क्षेत्र में लगातार अवैध कार्यो एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा।    

 

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!