December 23, 2024

लायंस क्लब के होली मिलन में बच्चों महिलाओं ने प्रस्तुत किए नृत्य, गीत व मनोरंजक कार्यक्रम

20240323_185418

लायंस क्लब के होली मिलन में बच्चों महिलाओं ने प्रस्तुत किए नृत्य, गीत व मनोरंजक कार्यक्रम

कवर्धा खबर योद्धा।। प्रति वर्ष की भांति लायंस क्लब का पारिवारिक होली मिलन समारोह आज 23 मार्च शनिवार की शाम को जी श्याम पैलेस में उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। लायंस परिवार के बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुविधि जैन ने सुंदर शास्त्रीय नृत्य पेश कर सबको प्रभावित किया। प्रीनिशा छाबड़ा ने गीत ‘दिल है छोटा सा छोटी सी आशा’ पर अच्छा नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। लायन सुशीला श्रीश्रीमाल के संचालन में मनोरंजक प्रश्नोत्तरी रखी गई, जिसमें अनेक लायन साथियों ने पुरस्कार जीते। नीरज मंजीत ने पति पत्नी की नोंकझोंक पर हास्य कविताएं सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, बीपी गुप्ता, संध्या दानी, कोमल गाँधी ने सुंदर गीत सुनाए।

शुरुआत में प्रेमचंद, बीपी गुप्ता, हरीश गाँधी एवं आनंदप्रकाश दानी ने होली की महत्ता बताते हुए सभी को बधाई शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन नीरज मनजीत ने किया। आज के समारोह में लायन रामेश्वर गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, डॉ. संगीता चौहान, गुरदीप सिंह अरोरा, चरणजीत कौर लवली, महेन्दर छाबड़ा, सुनीता गुप्ता, संध्या दानी, खीरभावानी दानी, दुर्गेश केशरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, प्रमोद कोचर, अजय गुप्ता, बद्री चन्द्रवंशी, शेरसिंह पाली, प्रीतम चरखा, नवनीत गुप्ता, जयदेव अग्रवाल, पीयूष बोथरा सहित अनेक लायन साथी उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!