मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन और हड़ताल मिनटों में खत्म बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों की 126 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन और हड़ताल मिनटों में खत्म
बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों की 126 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। एक तरफ जहां उपमुख्यमंत्री के आश्वासन पर पंचायत सचिव की हड़ताल समाप्त की घोषणा हुई है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने 126 दिनों से जारी अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की है। यह फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उनके निवास कार्यालय में हुई भेंट के बाद लिया गया। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा के बाद सरकार की संवेदनशीलता और समाधान के प्रति आश्वासन को देखते हुए आंदोलन स्थगित किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों से मुलाकात के दौरान कहा, “आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।
आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। सरकार आपकी समस्याओं को गंभीरता और सहानुभूति के साथ समझ रही है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि बर्खास्त शिक्षकों की बहाली और अन्य मांगों के समाधान के लिए शासन स्तर पर हर संभव सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, सचिव राहुल भगत और सचिव डॉ. बसवराजु एस. भी उपस्थित रहे। शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और समाधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।