December 23, 2024

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन सम्मानित कर्त्तव्य पथ की परेड में बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई

IMG-20240816-WA0100

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन सम्मानित

कर्त्तव्य पथ की परेड में बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की ए.एन.एम. व मितानिन को विषम परिस्थितियों में आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं श्री प्रतापराव जाधव ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पाकरगांव, विकासखंड पत्थलगांव में कार्यरत ए.एन.एम. निग्मा लांबा व ग्राम पंडरीपानी, विकासखंड कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार किया गया। इसके अलावा 15 अगस्त को नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ की परेड में जशपुर जिले के पाकरगांव की ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई अपने पति बिहारी दास के साथ विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से सम्मिलित हुईं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!