चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीयन, 10 दिनों में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीयन

चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीयन, 10 दिनों में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीयन
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। चारधाम यात्रा के लिए इस बार अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। मात्र 10 दिनों में ऑनलाइन आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से शुरू की गई पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 3.29 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जिसके बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होंगे।
अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। वहीं, केदारनाथ के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बदरीनाथ के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख और यमुनोत्री के लिए 1.79 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और यात्रा मार्गों पर विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे। चारधाम यात्रा के प्रति बढ़ती भीड़ से इस बार रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।