छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव, आंधी तूफान के साथ साथ बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव, आंधी तूफान के साथ साथ बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने किया अलर्ट
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। मौसम की बदलती परिस्थितियों के चलते अगले 24 घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, और अन्य जिलों में तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, रायपुर, कोरबा, जशपुर सहित अन्य जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में आकाशीय बिजली और तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) के साथ बारिश की संभावना। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में आकाशीय बिजली, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा), और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
मौसम विभाग ने बताया कि एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश से गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसके अलावा, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के बीच एक संगम क्षेत्र बन रहा है, जिससे बारिश और तेज हवाओं की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह अलर्ट अगले 24 घंटों तक प्रभावी रहेगा, और स्थिति के आधार पर आगे की चेतावनी जारी की जा सकती है।