CBSE: 10 वी और 12वीं कक्षा का परीक्षा शेड्यूल जारी

CBSE: 10 वी और 12वीं कक्षा का परीक्षा शेड्यूल जारी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। 10वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा सिर्फ 11 अप्रैल को होगी।
सीबीएसई के अनुसार, ये परीक्षाएं एकल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
CBSE: 10वीं कक्षा का शेड्यूल
7 अप्रैल 2025: अंग्रेजी, हिंदी कोर्स ‘ए’, फ्रेंच
8 अप्रैल 2025: विज्ञान
9 अप्रैल 2025: सामाजिक विज्ञान, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स
11 अप्रैल 2025: हिंदी कोर्स ‘बी’, संस्कृत
11 अप्रैल 2025: अंग्रेजी कोर, केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की नियमित परीक्षाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं। 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 18 मार्च तक चले, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। इस साल 44 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया। रिजल्ट मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।
छात्रों के लिए अप्रैल में 7 दिन की छुट्टियां भी रहेंगी, जिससे उन्हें पढ़ाई के साथ राहत मिलेगी। पूरी छुट्टियों की सूची cbse.gov.in पर देखें।।