December 23, 2024

ACB के गिरफ्त में JD ,इंजीनियर से 2 लाख रुपये मांगे थे घूस नया रायपुर इंद्रावती भवन में 1 लाख घूस लेते पकड़ा, इंजीनियर से 2 लाख रुपये मांगे थे घूस कोरबा में RI और पटवारी गिरफ्तार

IMG-20241120-WA0050

ACB के गिरफ्त में JD ,इंजीनियर से 2 लाख रुपये मांगे थे घूस

नया रायपुर इंद्रावती भवन में 1 लाख घूस लेते पकड़ा, इंजीनियर से 2 लाख रुपये मांगे थे घूस

कोरबा में RI और पटवारी गिरफ्तार

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजधानी रायपुर और कोरबा में बड़ी कार्रवाई की है। नया रायपुर के इंद्रावती भवन 2 लाख रुपये घूस लेते ज्वाइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। तो कोरबा में RI को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ।

इंद्रावती भवन में मत्स्य विभाग के संयुक्त संचालक देव कुमार सिंह को एसीबी ने संयुक्त संचालक मछली पालन को इंद्रावती भवन में दफ्तर से गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि आरोपी अधिकारी 1 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था। उसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम में करीब 15 अधिकारी थे। देव कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर के द्वारा जांजगीर के एक सब-इंजीनियर से रिश्वत मांगी गई थी। अधिकारी ने दो लाख रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। एक लाख रुपये की पहली किश्त एडवांस में दिया जाना तय हुआ था जिसके बाद आज अग्रिम 1 लाख रुपये लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद पूरे संचालनालय भवन में हड़कंप मच गया।

वहीं दूसरी तरफ कोरबा में घूस लेते आरआई और पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक संजय दिवाकर, वर्तमान निवासी बाकीमोगरा, जिला-कोरबा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा ग्राम जमनीपाली में भूमि खरीदने के लिये भूमिस्वामी शत्रुघन राव से सौदा तय हुआ। जिसकी रजिस्ट्री पूर्व सीमांकन हेतु उसके द्वारा आवेदन किया गया है। अगली कार्यवाही हेतु प्रार्थी द्वारा राजस्व निरीक्षक जमनीपाली अश्वनी राठौर से मुलाकात करने पर उसके द्वारा संपूर्ण कार्यवाही हेतु 15,000 रु रिश्वत की मांग की गई तथा पटवारी जमनीपाली धीरेन्द्र लाटा को पैसे देकर सीमांकन की अगली कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

 

शिकायत सत्यापन दौरान पटवारी धीरेन्द्र लाटा द्वारा मोलभाव कर 13,000 रु. में सौदा तय कर प्रार्थी से 5,000 रू. ले लिये गये। सत्यापन पश्चात् आज दिनाक 20.11.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी पटवारी धीरेन्द्र लाटा एवं राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर को रिश्वती रकम की अगली किश्त 8,000 रू. लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!