राजधानी लहूलुहान, अपराधी और नशाखोर बेलगाम, नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला – सुरेंद्र वर्मा
रायपुर बना क्राइम कैपिटल
रायपुर खबर योद्धा ।। राजधानी रायपुर में लगातार हत्या और बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि गुरुवार को लालपुर में निजी अस्पताल के नर्स को चाकुओं से गोद कर मार दिया गया, शुक्रवार को खम्हारडीह, शंकर नगर के शराब भट्टी में गार्ड को रॉड से मार कर हत्या कर दी गई। प्रदेश में औसतन दो हत्याएं और 8 दुष्कर्म की वारदात प्रतिदिन हो रही है, लेकिन इस सरकार का चरित्र शुतुरमुर्ग की तरह है। खम्हारडीह कि उक्त शराब दुकान को खोलने का विरोध क्षेत्र की जनता लगातार कर रही थी, सत्ता में बैठे लोगों ने आश्वासन भी दिया था कि इस क्षेत्र में सरकारी शराब भट्टी नहीं खोली जाएगी, लेकिन तमाम आपत्तियों को दरकिनार करके भाजपा सरकार ने हाल ही में यह सरकारी शराब की दुकान को खोला है, और अब इसका दुष्परिणाम सामने है। सरकार का फोकस अपराध रोकने के बजाय नशाखोरी को बढ़ावा देने में है। आम जनता को भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के कुशासन में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है और राजधानी रायपुर क्राइम कैपिटल। हर 3 घंटे में एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है। विगत पौने दो वर्षों में हत्या, लूट, अपहरण जैसे आपराधिक मामले रायपुर में सबसे सर्वाधिक बढ़े है। दिनदहाड़े चोरी और डकैती हो रही है, पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिससे आम जनता भयभीत है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि अपराधी बेलगाम है, पुलिस लाचार है और सरकार खामोश। गुंडे बदमाश बेखौफ होकर गैंगवॉर कर रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं, डीडी नगर, रायपुरा, रिंग रोड का मामला सर्वविदित है। खुलेआम गोलीबारी हो रही है जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति कभी नहीं रही। बात-बात में चाकू चलने लगे हैं, हत्या कर दी जा रही है, आम जनता ख़ून से लथपथ हकीकत देखकर हैरान हैं, लेकिन इस सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है, उल्टे नशाखोरी को बढ़ावा दे कर अपराधियों के हौसला बढ़ा रही है। खम्हारडीह शराब दुकान में कल रात 10 बजे सरकारी शराब दुकान बंद होने की समय सीमा के बाद आरोपी आए और गार्ड से शराब की मांग की, नहीं मिलने पर लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी। इस सरकार में खम्हारडीह, शंकर नगर जैसे शांत रिहायशी क्षेत्र भी जघन्य अपराध का केंद्र बन गया है।
