July 20, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के दिवंगतजनो की आत्मा की शांति के लिए रखा मौन निकला कैण्डल मार्च

IMG-20250426-WA0041

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के दिवंगतजनो की आत्मा की शांति के लिए रखा मौन निकला कैण्डल मार्च

 सूरजपुर खबर योद्धा ।। आतंकी हमले के शाहिद हुए सभी मृतकों के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के मार्गदर्शन में एवं सूरजपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश साहू के निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा दिवंगतजनो की आत्मा की शांति के लिए पुराना बस स्टैंड कॉलेज चौक के पास दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं मृतकों की श्रद्धांजलि के लिए कैण्डल मार्च का भी आयोजन किया गया और आतंकवादी कि इस कायरतापूर्ण करतूत की घोर निंदा करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा और सभी छात्रों ने मीलकर इस दर्दनाक घटना के लिए नराजगी भी जताई गई और कहा गया कि आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है इस घटना से पूरे नगर में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है ।

 

इस बीच इस कार्यक्रम में सूरजपुर एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता,छात्र नेता मो.दिलसाद अंसारी, पंकज सिंह,लालू,धर्मजीत, सोयमा,अजय सिंह, रिजवान अंसारी, रिंकी मरावी,अमरीता सिंह, गीता टेकाम, लालमुनि, चन्दु,सुनील,दानिश, उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!