सामाजिक संदेश रूपी रावण के पुतलों का दहन नशा और पॉलीथिन मुक्त समाज का दिया गया संदेश पुरानी बस्ती बाज़ार होगा पॉलीथिन मुक्त – अमिताभ दुबे
सामाजिक संदेश रूपी रावण के पुतलों का दहन
नशा और पॉलीथिन मुक्त समाज का दिया गया संदेश
पुरानी बस्ती बाज़ार होगा पॉलीथिन मुक्त – अमिताभ दुबे
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी में समाज को संदेश देने वाले पुतलों का दहन किया गया। एक ओर जहां रायपुर में नशे रूपी राक्षस का रायपुर पुलिस के द्वारा नशा के विरुद्ध अभियान, निजात के तहत दहन किया गया तो वहीं ग्रीन आर्मी संस्था के द्वारा पॉलीथिन मुक्त प्रदेश का संदेश देने वाले रावण का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे के नेतृत्व में रावण के पुतले के साथ बृहद रैली निकाली गई । पेपर और पैरा से बने पुतला को पॉलीथिन की माला पहनाकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया । रैली में शामिल लोग सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में नारे लगते रहे । रैली ब्राह्मण पारा , सत्ती बाजार फव्वारा चौक से बजरंग मंदिर , कंकाली मंदिर होते हुए माता कंकाली का शस्त्र गृह पहुंचा। शस्त्र पूजन के बाद रैली आज़ाद चौक में जाकर समाप्त हुआ जहां पर संस्था द्वारा सांकेतिक रूप में पॉलीथिन रूपी रावण का दहन किया गया।
पुतला दहन के पहले पॉलिथीन के माला को निकाला गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमिताभ दुबे ने कहां की पुरानी बस्ती और ब्राह्मण पर के बाजार को पॉलिथीन मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के व्यापारियों से संपर्क कर उनकी बैठक रखी जाएगी तथा पॉलिथीन उपयोग नहीं करने के संबंध में उनसे घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगा।
रैली में अमिताभ दुबे के अलावा ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा, पूर्व अध्यक्ष मोहन वल्यानी,आशीष शर्मा, विनीत शर्मा ,विनय चौरे, शेवालकर विजय, राजूलाल यादव, शशिकांत यदु सहित ग्रीन आर्मी के पदाधिकारी, सदस्य आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।