ग्राम पंचायत कोयलारीकापा का रिश्वतखोर सचिव निलंबित

ग्राम पंचायत कोयलारीकापा का रिश्वतखोर सचिव निलंबित

कवर्धा खबर योद्धा।। जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के रिश्वतखोर सचिव मालिकराम गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

 

    जारी आदेश में बताया गया है कि सचिव मालिक राम गोयल के विरूद्ध जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशि की मांग करने और अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया हैं। इस प्रकार सचिव मालिकराम गोयल द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई। यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 में निहित प्रावधानों के विपरित है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। सचिव मालिकराम गोयल को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)

 

नियम 1999 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधी में गोयल का मुख्यालय जनपद पंचायत पंडरिया रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। रिक्त ग्राम पंचायत कोयलारीकांपा, जनपद पंचायत पंडरिया का अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत पंडरिया ग्राम पंचायत अंधियारखोर सचिव शेख फकरुद्दीन को आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!