कवर्धा में नही थम रहा खूनी संघर्ष, बिरनपुर मे एक की हत्या, तीन घायल

कवर्धा में नही थम रहा खूनी संघर्ष, बिरनपुर मे एक की हत्या, तीन घायल
कवर्धा । -जिले के सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में एक सनसनी खेज घटना सामने आया है, जहां पितर का नेवता देने निकले बुजुर्ग पर एक शराबी युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर हत्या कर दिया। इस हमले में तीन अन्य ग्रामीण भी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण जन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घटना का विवरण
घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई, जब रोहित साहू, जो ग्राम बिरनपुर में पितर का नेवता देने निकला था। उनकी मुलाकात गांव के ही अशोक साहू से नदी के किनारे हुई। अशोक साहू नशे की हालत में था और उसने अचानक चाकू निकालकर रोहित साहू के गले और चेहरे पर हमला कर हत्या कर दिया। हमले की आवाज सुनकर पास में ही बैठे दुकलहा साहू, पीलू साहू और उत्तरा साहू बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन अशोक ने उन पर भी चाकू से प्रहार कर दिया।
इस हमले में दुकलहा साहू की हालत गंभीर है, जबकि उत्तरा साहू भी घायल हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार अशोक साहू पहले विद्युत विभाग में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था, लेकिन एक दुर्घटना में करंट लगने के बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद उसने काम छोड़ दिया और शराब व गांजे की लत पकड़ ली। गांव में अशोक आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा करता रहता था, लेकिन इस बार उसका गुस्सा जानलेवा बन गया।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपित अशोक साहू की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। घटना के बाद जब एंबुलेंस घायलों को लेने पहुंची तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेर लिया और एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि इस घटना पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी जानकारी निकलकर
गंभीर रूप से घायल रोहित साहू की मौत होने की जानकारी मिली है । इस घटना क्रम में एक की मौत हो गई है ।