March 13, 2025

महावीर वार्ड में भाजपा की भव्‍य रैली निकली, महापौर-पार्षद प्रत्‍याशी के लिए मांगा वोट

IMG-20250202-WA0031

महावीर वार्ड में भाजपा की भव्‍य रैली निकली, महापौर-पार्षद प्रत्‍याशी के लिए मांगा वोट

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। निकाय चुनाव में समर्थन जुटाने वार्ड क्रं. 37, महावीर वार्ड में भाजपा ने भव्‍य जनसंपर्क रैली निकाली। रैली में महापौर प्रत्‍याशी मधुसूदन यादव व पार्षद प्रत्‍याशी जैनम बैद के पक्ष में वोट करने मतदाताओं से अपील की गई। बड़ी संख्‍या में जुटे भाजपाईयों, समाजसेवक और स्‍वयं सेवियों ने इस रैली में हिस्‍सा लिया। पार्षद प्रत्‍याशी जैनम बैद के साथ सभी ने गली-मोहल्‍ले में पहुंचकर कमलछाप में वोट की अपील की है। 

रविवार की दोपहर वार्ड क्रं. 37, महावीर वार्ड में भाजपा की जनसंपर्क रैली का शुभारंभ सदर बाजार स्थित पार्षद चुनाव कार्यालय से हुआ। इसके बाद वार्ड के अधिकतर हिस्‍सों तक जनसंपर्क रैली पहुंची। इस दौरान भाजपा के पार्षद प्रत्‍याशी जैनम बैद ने कहा कि, मेरा सौभाग्‍य है कि भाजपा ने मुझे अपने लोगों के बीच जाकर सेवा करने का अवसर दिया है। एक पार्षद पूरे वार्ड के लिए परिवार के उस सदस्‍य की तरह होता है जो हर मुश्किल स्थिति में आपके साथ खड़ा होता है। मेरी प्रयास आप सभी के परिवार का वही कर्मठ सदस्‍य बनने का है। 

 

रैली के शुभारंभ पर वरिष्‍ठ नेता खूबचंद पारख ने युवाओं को रिचार्ज किया। उन्‍होंने कहा कि, हम सभी एकजुट होकर यह चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन, सभी मिलकर इतनी मेहनत करें कि, चुनाव परिणाम से साबित हो जाए कि पूरे वार्ड में भाजपा की लहर है। उन्‍होंने वार्डवासियों से विकास की श्रृंखला बनाने की अपील भी की। उन्‍होंने कहा कि, केंद्र और राज्‍य में भाजपा की सरकार पहले ही काम कर रही है। निकाय में महापौर और पार्षद भाजपा का चुने जाने से विकास आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगा। 

 

इस जनसंपर्क रैली में पूर्व जिला महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, श्रीमती मधु बैद, मनोज बैद, राजेश गुप्ता अग्रहरि, राजेश बैद, विजय छाजेड़, ललित भंसाली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के इरफान भाई, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक राजकुमार बाफना, अशोक चन्द पारख, जेठमल ओसवाल, गम्भीर मल सेठिया, गौतम चन्द बोहरा, सुनील गोलछा, सुरेन्द्र डाकलिया, स्वरूप चन्द गोलछा, नरेश गोलछा, राजू छाजेड़, शैलेश गुप्ता, मनोज गोलछा, भागचंद गिडिया, मनोज ओसवाल, मनीष गोलछा, मनोज पींचा, उतम गिडिया, हकीम खान‌, मुदित चितालांग्या, राजू तंवर, मनीष शर्मा, बूथ अध्यक्ष ईश्वर, मोती रजक, बंशी यादव, भोला पारख एवं वार्ड के युवा कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रहीं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!