भाजपा ने मधुसूदन यादव को महापौर प्रत्याशी बनाकर राजनांदगांव में अपनी स्थिति की मजबूत

भाजपा ने मधुसूदन यादव को महापौर प्रत्याशी बनाकर राजनांदगांव में अपनी स्थिति की मजबूत
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। भाजपा ने आखिरकार जनाधार वाले नेता मधुसूदन यादव को महापौर का टिकट देने का फैसला किया, राजनांदगांव नगर निगम को सामान्य सीट घोषित किया गया था। इस फैसले के बाद, सामान्य वर्ग के कुछ लोगों ने महापौर की दौड़ में खुद को शामिल किया था और पूरे रेस में खुद की टिकट लाने के लिए उन्होंने मेहनत भी की किंतु आखिरकार टिकट पूर्व सांसद पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को ही मिली मधुसूदन यादव का राजनीतिक सफर पार्षद, महापौर, सांसद, रहते हुए लगातार सफलता की ओर बढ़ता रहा है, और इस दौरान उनका जनाधार भी मजबूती से बढ़ा है। एवं अपने कार्य करने के तरीके से लोगों के बीच अपनी अलग छवि बनाने के अलावा उन्होंने पार्टी को बहुत मजबूत किया।
सामान्य वर्ग के बीच यह प्रचारित किया गया था कि अब सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाए। इसके बावजूद, भाजपा को मधुसुदन यादव को टिकट देने में जीत सुरक्षित महसूस हुई ।
क्योंकि पिछले दो चुनाव में कांग्रेसी महापौर रहा है उस हिसाब से भाजपा किसी भी प्रकार का जोखिम लेने को तैयार नहीं थी भाजपा के अन्य दावेदार नीलू शर्मा, मोनू बहादुर सिंह, भी हर तरह से ताकतवर थे और है किंतु पार्टी का फैसला अंतिम फैसला होता है और जबकि प्रदेश में भाजपा का सत्ताधिकार रहा, तब तक कांग्रेस का महापौर राजनांदगांव में विजयी रहा।
इस बार भाजपा ने चुनाव हारने का जोखिम नहीं उठाना चाहा, और मजबूती में मधु सूदन यादव ही एक नेता नजर आये जिसके कारण मधुसूदन यादव को महापौर प्रत्याशी के रूप में टिकट से नवाजा गया ।