July 21, 2025

भाजपा सुशासन का दे रहा दुहाई,लेकिन साय सरकार में पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय,सत्ता से जुड़े लोग कर रहे जनता के साथ अन्याय-लेखाराम वर्मा

IMG-20250410-WA0027

भाजपा सुशासन का दे रहा दुहाई,लेकिन साय सरकार में पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय,सत्ता से जुड़े लोग कर रहे जनता के साथ अन्याय-लेखाराम वर्मा

कवर्धा ग्राम कुसुमघटा में खुद की निजी भूमि पर मकान बनाना हो गया गुनाह – ग्रामीण

शासन प्रशासन सत्ताधीशों के दबाव में निजी जमीन हो गया सरकारी -लेखाराम वर्मा

इच्छा मृत्यु मांगने पर मजबूर….

कवर्धा खबर योद्धा ।।   जमीन की शिकायत लेकर आज कुसुंघटा के लोग बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच कर आवेदन सौंपा है । इसके साथ ही आवेदन देने आए लोगो ने कहा कि ग्राम पंचायत कुसुमघटा में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से लोगों को अलग अलग झूठे मामलो में प्रताड़ित करने का काम लगातार कर रहे है।

 

भूमिस्वामी लेखराम वर्मा अपने स्वयं निजी भूमि खसरा नंबर 366/2 रकबा 0.0154 डिसमिल 38 मकान बना रहा था।जैसे ही भाजपा की बनी सरकारी जमीन है करके सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति दर्ज किया । प्रशासन उनके एक फोन में तत्काल रोक लगा दिया,ये नही बताया कि सरकारी में बन रहा है या निजी में। पांच बार मौके का आरआई एवं पटवारी के द्वारा नाप किया गया। शिकायतकर्ता एक भी बार भी मौके में उपस्थित नही हुआ,उसके बाद भी उन्हीं के कहने पर रोक लगा दिया गया। हाल में ही नक्शा बटांकन करने पर मूल जमीन की 366 की कुल 3 एकड़ 40 डिसमिल राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। नक्शा बटांकन में मूल जमीन से 21 डिसमिल कम है,जब निजी जमीन ही कम है तो सरकारी जमीन पर कब्जा कैसे कह सकते है। वही लेखराम वर्मा के 38 डिसमिल जमीन को ही नही बाता पा रहा है। सिर्फ तारिक पे तारिक देकर शासन प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने में लगे है ऐसा कहना शिकायत करने पहुंचे लोगों का था । 

आगे कहा कि ग्राम पंचायत कुसुमघटा लेखाराम वर्मा को जल्दी ही न्याय नहीं मिला तो कड़े कदम उठाने पर मजबूर होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 आवेदकों में प्रमुख रूप से पीड़ित लेखाराम पीड़ित के लड़का गुलसन वर्मा,वरिष्ठ शिवप्रसाद वर्मा, छवि वर्मा,सरपंच कन्हैयाराम कुर्रे,उपसरपंच ध्रुव वर्मा,पंच अश्विनी वर्मा,पंच प्रवीण वर्मा,पंच महेतरु यादव,पंच धरमू साहू,चंद्र कुमार चंद्रवंशी,लाला राम चंद्रवंशी,कमल चंद्रवंशी,विशंभर वर्मा,शिवकुमार वर्मा,बिलोचन वर्मा,तीरथ वर्मा,अवध वर्मा,चतुर वर्मा,जीवन वर्मा,उमाशंकर वर्मा,चेतन वर्मा,राजेश वर्मा,अर्जुन वर्मा,संदीप वर्मा,सुरेश कोसले,भूपेंद्र वर्मा, वाल्मिकी वर्मा, राम वर्मा,लालेश्वर वर्मा,फलित वर्मा,झूलाराम वर्मा,किशन वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!