बोड़ला में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौके पर मौत
बोड़ला में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौके पर मौत
बोड़ला – नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 से होकर गुजरने वालीएन एच 30 में नगर के भीतर घुसने वाली मार्ग के ठीक पहले साई रेस्टोरेंट के सामने आज दोपहर बाईपास में ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत होगई। घटना नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग की है जहां पोंड़ी की ओर से बोड़ला की ओर आ रहे बाइक सवार युवक हेमराज पिता बुध सिंह निवासी लरबक्की चौकी बैजलपुर अपने हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09,,49 43 से को जबलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे है ट्रक क्रमांक आर जे 11जी सी 4225 ने जबरदस्त ठोकर मार दिया हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना तत्काल राहगीरों ने डायल 112 टीम को दिया सूचना प्राप्त होते ही देर ना करते हुए नेशनल हाईवे 30 घटनास्थल में डायल 112 के उमेश राजपूत व गीता तिलकवार कृष्णा की टीम पहुंच गई और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया
पति-पत्नी साथ आए थे बैंक
ग्राम लरबक्की से हेमराज मरावी अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक पैसा निकालने के लिए आया हुआ था अपनी पत्नी को बैंक में छोड़कर वह किसी कार्य से पोंडी राजमहल कॉलोनी क्षेत्र की ओर गया हुआ था उसे वहां से वापस वक्त आते समय ही वह ट्रक से टकरा गया और उसकी मौत हो गई
पत्नी को नहीं थी जानकारी
हेमराज की पत्नी बैंक में रुक कर अपने पति का काफी समय से इंतजार कर रही थी काफी समय बीत जाने के बाद भी पति के नहीं आने पर वह रो रही थी इस दौरान बैंक में खाता खुलवाने आई अन्य महिलाओं ने बताया कि पास ही दुर्घटना घटी है और उनके साथ अस्पताल आई तब जाकर उसे पता चला कि वह उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई है
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रक
नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक भाग निकला था जिसे पुलिस के द्वारा टोल बैरियर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कवर्धा पुलिस को जानकारी देकर ट्रक को पकड़ा गया और उसे थाना लाया गया है घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया था
नहीं है कोई संकेतक
दुर्घटना के कारण में संबंधित विभाग की घोर लापरवाही समझ में आती है दुर्घटना स्थल के पास किसी प्रकार का संकेतक नगर के अंदर जाने के लिए नहीं है आए दिन इन क्षेत्रों में दुर्घटनाएं घटती रहती है घटनास्थल मैं पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं और लोग हताहत हो चुके हैं यह नगर का सबसे प्रमुख डेंजर पॉइंट है जहां पर अक्सर आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से नगर पंचायत के दुर्घटना के लिए संभावित डेंजर प्वाइंटों को बार-बार बताया जा रहा है लेकिन संबंधित विभागों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
डेंजर जोन में नहीं है कोई व्यवस्था
नगर पंचायत क्षेत्र में एन एच 30 की सड़क 4 किलोमीटर के लगभग नगर के बीचो-बीच होकर गुजरती है जहां लगभग सात डेजर पॉइंट है जिनमें सबसे पहले वन विभाग की बैरियर के पास आरटीओ के खड़े होने वाला स्थान पहला डेंजर पॉइंट है दूसरा कॉलेज गेट के पास तीसरा हाई स्कूल के पास चौथा पंजाब नेशनल बैंक के पास पांचवा भोरमदेव रोड चौक और छठवाँ जहां घटना घटी है इसके अलावा सातवां तहसील ऑफिस के पास आए दिन इन डेंजर जोनों में घटनाएं घटती रहती है लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा ना ही कोई संकेतक का प्रयोग किया जा रहा है और ना ही कोई दुर्घटना से बचने के लिए किसी प्रकार का उपक्रम किया जा रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं नाम मात्र के बैरिकेट्स इन क्षेत्रों में लगाए गए हैं जो की दुर्घटनाओं को रोकने में नाकाफी है