किसानों को बड़ी राहत: पंडरिया सहकारी शक्कर कारखाना ने जारी की 6 करोड़ की भुगतान राशि
कवर्धा खबर योद्धा।। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के तहत गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को भुगतान जारी कर दिया गया है।

कुल 7658 कृषकों को ₹40 प्रति क्विंटल के मान से ₹6 करोड़ की राशि जारी की गई है। यह पूरी राशि 06 दिसंबर 2025 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर हेतु भेज दी गई है।

कारखाने के एमडी उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि किसान हित प्राथमिकता में है और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना कारखाने की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेराई सत्र 2025-26 जारी है और इस दौरान किसानों को तौल, गन्ना परिवहन तथा अन्य प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कारखाना किसानों के साथ मजबूत भरोसे और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। जल्द ही अन्य लंबित भुगतान और व्यवस्थाओं को भी पूरा किया जाएगा जिससे गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ मिल सके।
