December 23, 2024

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 63 किलोग्राम गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

IMG-20240928-WA0051

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 63 किलोग्राम गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आबकारी विभाग ने 27 सितंबर 2024 को बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग ने 63.22 किलोग्राम गांजा जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गांजा एक बोलेरो पिकअप वाहन में छिपाकर तस्करी के लिए लाया जा रहा था। आबकारी विभाग की इस सफल कार्रवाई ने तस्करों में हड़कंप मचा दिया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पंडरिया वृत्त प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी ने किया, जो कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्य कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया। माननीय सचिव सह आयुक्त आर संगीता, कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई थी।

 

पोलमी

आबकारी जांच चौकी में विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध वाहन में अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के बाद, आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पिकअप वाहन (क्रमांक OD 30 E 3867) की जब तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 63.22 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे की बाजार मूल्य लगभग 12,64,400 रुपए है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन की कीमत भी करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी राहुल चक्रवर्ती, जो उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी का निवासी है, को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की धारा 20 (ख) और (ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह प्रकरण गैर-जमानतीय है, और आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

इस कार्यवाही में आबकारी विभाग की टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। पंडरिया वृत्त प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में बोडला प्रभारी अभिनव रायजादा, कवर्धा प्रभारी गीता साहू, आरक्षक अमर पिल्ले, जगदीश सिंह उईके, कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, विद्या सिंह परमार, वाहन चालक डायमंड साहू सहित अन्य कर्मचारियों ने अहम कार्य किया। इनके द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी चोट लगी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!