December 23, 2024
IMG-20240309-WA0023

|| Khabar Yoddha Bodla || महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को बोड़ला में भी सम्राट बोल बम समिति के नेतृत्व में भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई ।इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र एवं विकासखंड के अनेक ग्राम पंचायत में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार महाशिवरात्रि के दिन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पंचायत के सम्राट बोल बम समिति के द्वारा शिव जी की भव्य बारात निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।

 

शिव जी के तांडव नृत्य की रही धूम

 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में भोले बाबा की बारात में विभिन्न प्रकार की झांकियां निकली गई ।शंकर भगवान की बारात यात्रा में भूत प्रेत की टोली राम सीता लक्ष्मण की जोड़ी ब्रह्मा विष्णु महेश के अलावा अघोरी नृत्य के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया गया। पूरे बारात में बाहर से आए डीजे की धुन में शिव जी के तांडव नृत्य की धूम रही जिसे देखने नगर के लोग झूम उठे लेजर लाइट में डीजे की धुन में और नगर वासियों की उपस्थिति में शिव तांडव नृत्य ने बड़ी वाहवाही लूटी।

 

पूरे नगर का किया भृमण

 

भगवान भोलेनाथ की पूजा शिव मंदिर छोटे तालाब वार्ड नंबर 4 में किया गया। पूजा पाठ के दोपहर बाद यहीं से शिव की भव्य बारात निकाली गई जो कि नगर के सभी वर्णों से घूम कर शाम को महादेव के मंदिर में ही इसका समापन किया गया इसके आयोजन में सम्राट बोल बम समिति व विश्व हिन्दू परिषद के जानी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता के साथ करने के लिए सम्राट बोल बम समिति के सदस्यों व बोर्ड की धर्मपुरी जनता एवं युवाओं का विशेष सहयोग रहा

 

 

सांसद भी पहुंचे शिवजी की बारात में

 

स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडे भी नगर में आयोजित शिव जी के भाव बारात कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम में पहुंचकर वह काफी समय तक की यात्रा के साथ नगर की गलियों में घूमते रहे सांसद महोदय के पहुंचने से शिव की भाव यात्रा के कार्यक्रम में चार जान लग गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडे का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया

 

 

भोरमदेव व जलेश्वर महादेव में हुई विशेष पूजा

 

महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर विकासखंड के प्रमुख भोरमदेव के शिव मंदिर में एवं विकासखंड से लगे जलेश्वर महादेव में विशेष पूजा पाठ किए गये जहां काफी संख्या में श्रद्धालु सवेरे 4:00 बजे से ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए थे भोरमदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी आशीष महाराज ने बताया कि भर से ही भोरमदेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन सैकड़ो की संख्या में लोग लाइन में लग गए थे देर साम तक लोग शिवजी का दर्शन करने लोगों की भीड़ लगी रही उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोरमदेव महाराज का दर्शन प्राप्त किया महाशिवरात्रि के चलते भोरमदेव मंदिर परिसर वह क्षेत्र के प्रसिद्ध जलेश्वर महादेव में मिले संभल था सवेरे से ही नारियल व फल फूलों की दुकानों से मंदिर परिसर भर गया था

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!