March 14, 2025

5 वर्ष काँग्रेस के कार्यकाल में भय और भ्रष्टाचार – श्री शर्मा कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता  पार्टी ने किया चुनावी शंखनाद  कार्यकर्ता सम्मलेन में भारी हुंकार

IMG-20250201-WA0026
5 वर्ष काँग्रेस के कार्यकाल में भय और भ्रष्टाचार – श्री शर्मा
कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता  पार्टी ने किया चुनावी शंखनाद 
कार्यकर्ता सम्मलेन में भारी हुंकार
कवर्धा खबर योद्धा।। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के दृष्टि से स्थानीय गाँधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी शँखनाद किया । नगर के सभी 27 वार्डो के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्डो से रैली के रूप में गाँधी मैदान पहुँचे जहाँ विशाल सभा को उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा ने संबोधित किया । कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों ने जनता का आशीर्वाद लिया । 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा आप सबके सुख दुःख में खड़े होने वाले । जन जन से सतत संपर्क करने वाले कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है । इन्हें आशीर्वाद देना है । उन्होंने कहा हमने 5 वर्ष काँग्रेस के कार्यकाल में भय और भ्रष्टाचार के माहौल में रहे है । और विधानसभा चुनाव में आप सबने कवर्धा के मुक्ति सग्राम में भाग लेकर बाहरी  विधायक से कवर्धा को मुक्त किया है । कांग्रेस अपने हार से सबक नही लिया और अब दारू बेचने वाले को अपना शहर अध्यक्ष बनाया है । उन्होंने कहा आपने मुझे कवर्धा की जिम्मेदारी दी है विगत 1 वर्षों में 70 करोड़ से अधिक की राशी कवर्धा शहर को विकास कार्य के लिए मिला है । कवर्धा आपका शहर है मेरा अपना शहर है आपके सोच के अनुकूल ही यहाँ विकास को तेजी से आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे ।उन्होंने कहा अध्यक्ष सहित सभी 27 पार्षद भाजपा के जीताने की जिम्मेदारी आपकी है शहर को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हमारी है ।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ को अपने कार्यकाल में 5 साल पीछे ले जाने वाले काँग्रेस पार्टी को आपने सबक सिखाया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायी और इस एक वर्षो में विष्णुदेव साय ने अपने घोषणा पत्र के  वादे पूरे कर दिए  । महतारी वदन हो या गरीबो का पक्का मकान या किसानों को 3100 रुपये धान सभी वादे 1वर्षो में ही पूरे हुए । इसके अतिरिक्त चहुमुखी विकास छत्तीसगढ़ में हो रहा है चाहे शहर हो या गाँव । आप लाडले विधायक ने कवर्धा शहर में विकास के लिए 75 करोड़ से ऊपर की राशि स्वीकृत कराई है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार गुड़ गवरनेंस देने में हमेशा अव्वल रहती है । आप कांग्रेसी सरकार में निकाय के अन्दर भी भ्रस्टाचार से तरसत रहे । छोटे छोटे कार्यों के लिए भटकते रहे है । अब ये चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है अपने बीच के जमीनी कार्यकर्ता को जिताकर कवर्धा नगर पालिका में अध्यक्ष बनाइये । कवर्धा में विकास कार्य के लिए बजट का कोई बाधा नही होगा । उन्होंने कहा 27 पार्षद सहित अध्यक्ष कुल 28 कमल कवर्धा में खिलाना है ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से कवर्धा निकाय चुनाव प्रभारी लोकेश कावड़िया ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू,मोतीराम चंद्रवंशी, सियाराम साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट,अनिल सिंह ठाकुर,देव कुमारी चंद्रवंशी, मनहरण कौशिक ,संतोष पटेल क्रांति गुप्ता,सतविंदर पाहुजा, सहित जिले के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सभा के बाद शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए भारत माता चौक तक रैली का आयोजन किया गया ।
cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!