प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही अपने मकान के लिए ओटीपी साझा न करें : सीएमओ

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही अपने मकान के लिए ओटीपी साझा न करें : सीएमओ
पंडरिया खबर योद्धा।। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया गया है जिसमे बी एल सी घटक अंतर्गत मोर जमीन – मोर मकान के तहत शासन से प्राप्त दिशा – निर्देशों के अनुसार प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री पीएम – आवास योजना के वेब यूनीफाइड पोर्टल में किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पी एम आवास योजना शहरी हितग्राही को अपने मकान का ओ टी पी दूसरों को साझा न करने की नागरिको से अपील की है। ऑनलाइन एंट्री में आवेदक के आधार से लिंक मोबाइल नंबर में ओ टी पी आता है। ऑनलाइन की प्रकिया नगर पालिका परिषद पंडरिया कार्यालय के आवास योजना शाखा से किया जा रहा है।
पंडरिया के सीएमओ अभिषेक सिंह द्वारा आवेदको के मोबाइल पर प्राप्त ओ टी पी को कार्यालय में आकर ऑनलाइन एंट्री करने वाले कर्मचारी को ही देने की अपील की गई है। सीएमओ ने कहा की आप जिसे जानते है उसी को ओटीपी बताए अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को ओ टी पी साझा नहीं करना है जिससे की गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग होने से बचा जा सके या अन्य किसी भी प्रकार के फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।