July 20, 2025
IMG-20250715-WA0031

मोहड़ नदी गोली कांड में बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजनांदगांव रमेश निवल बालू ।। ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुॅचा था। जिसे रोकने के लिए कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे जहां कार में सवार 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणो से मारपीट करते हुए फायरिंग किये है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्मस एक्ट , मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक श्री एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक  विनय पम्मार, थाना प्रभारी घुमका  बसंत बघेल, निरीक्षक योगेश पटेल, सायबर सेल उप निरीक्षक कैलाश मरई की संयुक्त पृथक-पृथक टीम गठित कर आरोपी पतासाजी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग जगह इनके विभिन्न ठिकाने दिल्ली, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना आदि जगहों में दबिश दी जा रही थी।

विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी 01. जेसीबी चालक भगवति निषाद पिता परदेशी निषाद उम्र 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग 02. संजय रजक पिता शंकर लाल रजक उम्र 48 वर्ष साकिन मोहड़ जिला राजनांदगांव 03 अभिनव तिवारी पिता  केशर तिवारी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सोमनी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव 04. अतुल सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) 05. जितेन्द्र नारौलिया पिता जवाहर शर्मा उम्र 30 साल निवासी सिंगपुर रोड, देसाई नगर मुरार ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0 06 अमन सिंह परिहार पिता सुनील सिंह परिहार उम्र 27 साल निवासी विजय नगर कॉलोनी, आमखो लक्सर, ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0 07 अभय सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड म0प्र0 हाल पता गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) 08 कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस पिता हरेन्द्र गुर्जर उम्र 24 साल निवासी डी0डी0नगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर जिला ग्वालियर म0प्र0 को ग्वालियर को भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।
प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पतासाजी गठित टीम द्वारा की जा रही थी कि घटना में संलिप्त आरोपी से फल्ली उर्फ मनू उर्फ मनोज सिकरवार पिता कमल सिंह सिकरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम खिडौरा, थाना चिन्नौनी जिला मुरैना (म0प्र0) को ग्वालियर से हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म कारित करना स्वीकार किया एवं ’आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार आई-20 क्रमांक एम0पी0/07/सी0जी0/1155 जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प्रकरण के आरोपी फल्ली उर्फ मनू उर्फ मनोज सिकरवार पिता कमल सिंह सिकरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम खिडौरा, थाना चिन्नौनी जिला मुरैना(म0प्र0) आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना चिन्नौनी, जिला मुरैना मध्यप्रदेश में पूर्व से निम्न अपराध पंजीबद्व है।
01. अपराध क्रमांक 860/20 धारा 323,354,506,34 भादवि एवं 7, 8 पाक्सो एक्ट
02. अपराध क्रमांक 548/21 धारा 294,323,336,34,506 भादवि0,
03. अपराध क्रमांक 692/21 धारा 323,294,506,34,336,341 भादवि0
04. अपराध क्रमांक 554/23 धारा 294,399,400,402, भादवि0, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27,25(1)बी आर्म्स
एक्ट
05. अपराध क्रमांक 499/23 धारा 336 भादवि0
06. अपराध क्रमांक 166/24 धारा 327,329,294,323,506,34 भादवि0
आरोपी फल्ली उर्फ मनु उर्फ मनोज सिकरवार के विरूद्व पूर्व में पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना (म0प्र0) के द्वारा फरार आरोपी होने से ईनाम उद्घोषणा जारी किया गया है।

मामले से संबंधित संजय सिंह बघेल व अन्य की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!