July 23, 2025

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुड़वाया सर , बजाया नगाड़ा, किया जमकर प्रदर्शन

IMG_20250722_184546

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुड़वाया सर , बजाया नगाड़ा, किया जमकर प्रदर्शन , सागर और पुरन की उठी रिहाई की मांग 

कवर्धा खबर योद्धा ।। हाल ही में गिरफ्तार किए गए गौ-रक्षक सागर साहू और पूरन पाली के रिहाई करने की मांग को लेकर ।बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद  प्रदर्शन पर बैठे है । आज प्रदर्शन के तीसरे दिन सिर मुड़वा कर प्रदर्शन किया ।

ज्ञात हो कि

कवर्धा शहर के भारत माता चौक पर बजरंगदल और गौ-रक्षक संगठन के कार्यकर्ता तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं हड़ताल के तीसरे दिन मंगलवार को प्रदर्शनकारी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ कार्यकर्ता ने नगाड़े बजाते हुए गौवंश के सामने सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए गौ-रक्षक सागर साहू और पूरन पाली को तत्काल रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

लगाया आरोप
बजरंगदल का आरोप है कि पुलिस ने पांच दिन पूर्व मारपीट के एक मामले में सागर साहू और पूरन पाली को बिना उचित जांच के जेल भेज दिया। उनका कहना है कि यह कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है और प्रशासन दबाव में आकर कार्यवाही कर रही है।

जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल एक सप्ताह पूर्व चंद्रवंशी समाज थाना का घेराव किया गया था। आरोप था कि कुर्मी समाज के आनंद चंद्रवंशी पर बजरंगदल के 30-40 कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत सागर साहू और पूरन पाली को गिरफ्तार किया है।

विरोध प्रदर्शन
जिसके विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोनों आरोपियों को रिहा नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि गौ-सेवा करने वालों को अपराधी की तरह जेल भेजा जाना निंदनीय है और वे इस अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!