श्रीराम लला दर्शन के लिए जिले से तीर्थयात्रियों का दल अयोध्या धाम रवाना

श्रीराम लला दर्शन के लिए जिले से तीर्थयात्रियों का दल अयोध्या धाम रवाना
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। श्रीराम लला दर्शन योजना के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के 30 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्रदेशवासियों को भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है।
जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल के मार्गदर्शन में चयनित श्रद्धालुओं को जनपद पंचायत खैरागढ़ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद पंचायत खैरागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी एवं नगर पालिका खैरागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर ने श्रद्धालुओं का पुष्प-मालाओं, तिलक एवं गुलदस्ते से स्वागत किया। विक्रांत सिंह एवं जिला सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए योजना की जानकारी दी।
विक्रांत सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को विदा किया गया। श्रद्धालु विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम पहुंचेंगे, जहाँ वे श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति धम्मन साहू, विकेश गुप्ता, जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, पार्षद अजय जैन, विनय देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण – जनपद पंचायत खैरागढ़ के सीईओ नारायण बंजारा तथा जनपद छुईखदान के प्रभारी सीईओ प्रकाश तारम उपस्थित रहे।