March 12, 2025

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शहर को देंगे लगभग 24 करोड रूपये की सौगात 2313.44 लाख रूपये का भूमिपूजन एवं 56.50 लाख रूपये के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

Screenshot_2025_0105_195130

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शहर को देंगे लगभग 24 करोड रूपये की सौगात

2313.44 लाख रूपये का भूमिपूजन एवं 56.50 लाख रूपये के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत 51 वार्डो में विकास की गंगा बहाने विधायनसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी कल 6 जनवरी 2025 को दोपहर 12ः30 बजे दिग्विजय कालेज के सामने नगर निगम द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 2370 लाख रूपये की सौगात देंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, सांसद  संतोष पाण्डे, कलेक्टर एवं प्रशासक संजय अग्रवाल तथा जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।

 

 भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव द्वारा शहर विकास के लिये करोडो रूपये की राशि स्वीकृति दी गयी। जिसके तहत शहर के 42 मार्गो के डामरीकरण के लिये अधोसंरचना मद अंतर्गत 1004.34 लाख रूपये, 68 कार्य में रोड नाली एवं अन्य कार्य के लिये अधोसंरचना एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत 596.80 लाख रूपये, 16 एसएलआरएम सेन्टर के विकास एवं शहर में अन्य कार्य के लिये 15वें वित्त आयोग के ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत 206.77 लाख रूपये तथा 73 शौचालयों का जीर्णोद्धार के लिये स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 505.53 लाख रूपये इस प्रकार 2313.44 लाख रूपये प्रदान किये जिसका भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह द्वारा कल किया जायेगा।

 आयुक्त  विश्वकर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 56.50 लाख रूपये शासन द्वारा विधायक, सांसद निधि अंतर्गत प्रदत्त राशि से वार्ड नं. 2, 29,37,38,44 व 45 में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा। उन्होने कल दिनांक 6 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे दिग्विज कालेज के सामने आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं तथा अधिकारियोें व कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!