चुनाव में एकता की मिसाल अश्विनी नगर का पंडाल

चुनाव में एकता की मिसाल अश्विनी नगर का पंडाल, अच्छी सुविधा देवपुरी स्कूल में
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी में संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जहां कुछ क्षेत्र में हल्की झड़प की जानकारी सामने आई तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी रायपुर से वार्ड नंबर 5 अश्विनी नगर एक ऐसा पंडाल भी था जहां भाजपा और कांग्रेस के लोग आपस में भाईचारा प्रदर्शित कर रहे थे।
दरअसल दोनों राजनीतिक पार्टियों का पंडाल एक ही स्थान में ठीक आजू-बाजू लगा हुआ था । पंडाल का एक खंभा ऐसा भी था जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों का निशान वाले झंडे एक साथ लगे थे।
सबसे सुखद बात यह थी दोनों पार्टियों के पंडाल में बैठे महिलाओं को एक ही खंबे में लगे दोनों पार्टी के झंडे को लेकर थोड़ी भी दिक्कत नहीं थी। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 5 से सरिता आकाश दुबे भारतीय जनता पार्टी से और कांग्रेस से श्रीमती भारती शर्मा उम्मीदवार है।
दूसरी तरफ देवपुरी स्कूल के मतदाताओं और मतदान कर्मचारियों को अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी चर्चा रही। मतदाताओं के बैठने के लिए बेहतरीन कुर्सी, पंडाल , डस्टबीन, विकलांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था थी तो मतदान दलों के लिए साफ सुथरा कमरा साफ और स्वच्छ लैट्रिन बाथरूम पीने और स्नान करने के लिए साफ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। नगर निगम जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के द्वारा बूथ व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वृद्ध महिला मतदाता को लेकर मतदान केंद्र आए ऑटो चालक को आवश्यक समझाइस दी गई। बहरहाल जहां शासन के नुमाइंदों ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर राहत की सांस ली है तो वहीं उम्मीदवारों को 15 फरवरी का इंतजार है।।