July 20, 2025

अश्वनी श्रीवास को पुनः मिला बहुमत बने प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक डॉ आदित्य चंद्रवंशी केंद्रीय शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक

IMG-20250421-WA0019

अश्वनी श्रीवास को पुनः मिला बहुमत बने प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष

संजय सिंह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक

डॉ आदित्य चंद्रवंशी केंद्रीय शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक

जिला कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ के नविन कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिला नविन कार्यकारणी का गठन दिनांक 20 अप्रैल को नगर के अभ्युदय स्कूल में सम्पन्न हुआ जिसमे निर्वाचन समाहरो में जिले के सभी निजी विद्यालय भाग लिया उक्त कार्यक्रम की शुरुवात में माँ सरस्वती की पूजा कर निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया जिसमे जिला संरक्षक से  रामशरण चंद्रवंशी, सपन चोपड़ा और आशीष अग्रवाल सर्वसम्मती से निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रक्रिया प्रारम्भ किया ।

निर्वाचन के प्रक्रिया में अश्वनी श्रीवास पुनः बहुमत मिला और जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गए

सांगठनात्मक इकाई के निर्माण करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक के रूप  संजय सिंह और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड जिला संयोजक के रूप में आदित्य चंद्रवंशी जी का चयन किया गया।

इसी प्रकार सर्वसम्मती से  लक्मण चंद्रवंशी जी को जिला सचिव, और जिला उपाध्यक्ष हेतु डॉक्टर अतुल देव वर्मा,  शिवनारायण यादव,  वीरेंद्र गेंड्रे,  सद्धाम खान और  द्वारिका चंद्रवंशी।

कार्यकारिणी को पूर्ण करते हुए जिला कोषाध्यक्ष हेतु  राजू राम सिन्हा , सहसचिव हेतु में  कमलेश चंद्रवंशी और लोमश चंद्रवंशी को सर्वसम्मती से निर्वाचित किया गया

इसी प्रकार जिला मिडिया प्रभारी के पद पर अवधेश देवांगन को नियुक्त किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया पश्चात चयनित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौपा गया व आगामी कार्ययोजना हेतु कार्यभार प्रदान किया गया।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!