August 2, 2025

कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती संपन्न कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया

IMG-20250514-WA0004

कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती संपन्न कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया

 

  कवर्धा खबर योद्धा।। कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती संपन्न कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया । वनमंत्री, छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र पृ.क्र./प्रशा.अराज.1/320-5/2025/5121 दिनांक 15.05.2025 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं विभागीय वेबसाईट में प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक/प्रशा.अराज.1/320-4/2021/12490 दिनांक 30.11.2021 के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत कुल 151 रिक्त वनरक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत् कवर्धा वनमण्डल कवर्धा अंतर्गत रिक्त कुल 36 वनरक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 30.05.2025 को समस्त अर्हता एवं परीक्षाओं में पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया। 

 

 

 

 

   वनमण्डलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त वनरक्षक के कुल 36 पद भर्ती हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसके तहत् पात्र 33 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है जिसमें अनारिक्षत मुक्त 11, महिला 4, भूत पूर्व सैनिक 1, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त 2, अनुसूचित जाति मुक्त 5, महिला 1, अनुसूचित जनजाति मुक्त 7, महिला 2 पद सम्मिलित है। इसमें कबीरधाम जिले के 14 अभ्यर्थी तथा निकटवर्ती जिला बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़, बालोद एवं दुर्ग के 8 एवं अन्य जिला जैसे जांजगीर, बलौदाबाजार, सुरजपुर, महासमुंद, गरियाबंद एवं रायपुर से 11 अभ्यर्थी चयनित हुयें है। 

 

 

 

   वनमण्डलाधिकारी, कवर्धा के कार्यालयीन पत्र क्रमांक/स्था./1084 दिनांक 20.05.2025 द्वारा चयन प्रक्रिया में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की चयन सूची का अनुमोदन हेतु मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग को प्रेषित किया गया था। तदोपरांत मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग का पत्र क्रमांक/स्था./3356 दिनांक 28.05.2025 के द्वारा अंतिम चयन सूची के अनुमोदन उपरांत निम्न अभ्यर्थी को वनरक्षक के पद पर छ.ग. वेतनमान पुनरीक्षण नियम-2017 के वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-4 (19500-62000) के अंतर्गत प्रारंभिक मूल वेतन 19500 तथा शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी तौर पर छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी (अलिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम 2012 के अधीन नियुक्ति किया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!