एसआईआर फॉर्म भरने की अपील – परियोजना अधिकारी रीना ठाकुर
सहसपुर लोहारा खबर योद्धा।। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में परियोजना अधिकारी एमबावि वीएस लोहारा रीना ठाकुर ने कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं एसडीएम शिल्पा देवांगन के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अंतर्गत कुल 06 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्हें निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरवाने पर विशेष जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के लिए इस फॉर्म को भरना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने एवं त्रुटियों को सुधारने में आसानी होती है।
परियोजना अधिकारी रीना ठाकुर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग दें और अपना एसआईआर फॉर्म अवश्य भरें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सही और सटीक होने से आगामी चुनावों में सभी मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मतदान अधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
