December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा

IMG-20240927-WA0141

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर

चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा

कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला कबीरधाम ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा की है।इसके तहत गत 11सितंबर दिन बुधवार को नगर में सफलतापूर्वक मशाल रैली निकाली भी गई आज 27 सितंबर को कर्मचारी-अधिकारी हजारों की संख्या मे अवकाश लेकर अपनी मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शनकर , नगर में रैली निकालकर नारे लगाते हुए राज्य सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, इसमें दर्जनों कर्मचारी संगठन शामिल हुए अगर सरकार समय रहते कर्मचारीयो की जायज मांगो को नहीं मानती तो छत्तीसगढ़ के 33जिले एवं146विकास खंड में अक्टूबर माह में कभी भी अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयार है। जिसमे प्रमुख मांग इस प्रकार है (1)मोदी जी गांरटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र में समान 1जनवरी 2024 से 4%प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाय।

 

साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देयतिथि से मंहगाई का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाय। (2)मोदी जी की गारंटी के अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवको को चार स्तरीय समय वेतनमान दिया जाय।(3)केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाय।(4)मोदी जी की गारंटी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवको को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाय।।

 

     कवर्धा में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का एकत्रीकरण राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में हुआ । वहां विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने 11 बजे से 2 बजे तक अपना – अपना उद्बोधन दिया; तथा चार सूत्री मांगों को पूरा करने हेतु शासन से सब ने अनुरोध किया 2:00 बजे के लगभग समस्त कर्मचारी गण दो-दो के कतार में राजीव गांधी पार्क से निकलकर राजमहल चौक से अंबेडकर चौक होते हुए दुर्गावती चौक गए । इस बीच लगातार बारिश होती रही इसके बावजूद सभी कर्मचारी अनुशासित ढंग से और पानी का भी आनंद लेते हुए कलेक्ट्रेट को पहुंचे जहां तहसीलदार श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से ज्ञापन को प्राप्त किया।।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!