जिला अस्पताल कवर्धा में लापरवाही का आरोप, नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा

जिला अस्पताल कवर्धा में लापरवाही का आरोप, नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा

कवर्धा खबर योद्धा।। जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक नवजात शिशु के परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज और उचित देखभाल न मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई। परिजन इस घटना से बेहद व्यथित हैं और जिम्मेदार स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!