December 23, 2024
IMG-20240927-WA0006

बस्तर में रायपुर के मनीष गुप्ता का ऑलराउंडर प्रदर्शन

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। ऑफिसर्स क्लब बस्तर नारायणपुर के द्वारा अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दो कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता के ओपन कैटेगरी में 32 टीम और वेटरेनस कैटेगरी में 32 टीमों ने भाग ली थी। दोनों केटेगरी में मनीष गुप्ता ने अपने खेल से दर्शकों, आयोजको और अतिथियों का दिल जीत लिया।

 

        प्रतियोगिता वेट्रेस कैटेगरी में रायपुर के मनीष गुप्ता और शक्ति मिश्रा की जोड़ी चैंपियन का खिताब जीता इन्हें पुरस्कार स्वरूप 31000 रुपए नगद और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार से ओपन कैटेगरी में मनीष गुप्ता और आदित्य गुप्ता की जोड़ी उप विजेता रहे इन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹25000 और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

 

 बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को समापन कार्यक्रम के अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज  के.एल. ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं कलेक्टर नारायणपुर बिपिन मांझी, वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर ससिगानंदन अपर कलेक्टर नारायणपुर  बीरेन्द्र बहादूर पंचभई,  वासु जैन  अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर, श्री एच.एन. झा निको जयसवाल कम्पनी के द्वारा सम्मानित किया गया।

              प्रतियोगिता के परिणाम

ओपन केटेगरी मेंआयुष/  सुजेय रायपुर विजेता को प्रथम पुरस्कार 51,000/- एवं ट्राफी एवं श्री मनीष/  आदित्य रायपुर उप विजेता को द्वितीय पुरस्कार 25,000/- एवं ट्राफी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार वेटर्नस केटेगरी में  मनीष/  शक्ति रायपुर को प्रथम पुरस्कार 31,000/- व ट्राफी तथा श्री नितेश/  त्रिलोक जगदलपुर उप विजेता को द्वितीय पुरस्कार 15,000/- व ट्राफी प्रदाय किया गया। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रहसल /  जोय को  10,000/- व ट्राफी एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले  वेंकट/  वरूण को 5000/- व ट्राफी प्रदाय किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!