March 13, 2025

आप सब बनेंगे महापौर, मैं कल भी सेवक था जनता का और आगे भी सेवक ही रहूंगा- निखिल द्विवेदी

IMG-20250131-WA0060

आप सब बनेंगे महापौर, मैं कल भी सेवक था जनता का और आगे भी सेवक ही रहूंगा- निखिल द्विवेदी

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। निगम चुनाव में जनसंपर्क यात्रा के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने शुक्रवार को सघन जनसम्पर्क के तहत वार्ड नम्बर कांग्रेस प्रत्याशी श्री निखिल द्विवेदी का चुनाव प्रचार।

05 , 06, 09 और दस नम्बर वार्ड का दौरा किया । इस दौरान निखिल के समर्थन में विशाल जनसमूह ने साथ मे जनसम्पर्क किया।

कालीमाता मंदिर ओवहरब्रिज के नीचे खैरागढ़ रोड से प्रारंभ होकर चिखली चौक वार्ड नं.5 से होते हुए शीतला मंदिर से देशमुख होटल तक और चिखली प्यारेलाल चौक बस्ती से गली नं 2 -वार्ड नं- 10- वार्ड 6 होते गौरा चौक पंप से शंकरपुर वार्ड नं 9 बजरंग चौक – शारदा चौक-द्वारका गली तक जनसंपर्क के बाद उसका समापन किया गया 

 

वार्डों में जनसंपर्क के दौरान निखिल ने कहा कि महापौर का चुनाव आप सब लड़ रहे हैं , शहर की जनता अपने छोटे भाई के लिए चुनाव लड़ रही है । निखिल ने कहा कि मैं कल भी जनता का सेवक था, आज भी सेवक हूँ और भविष्य में भी जनता का सेवक ही रहूंगा ।

निखिल ने कहा कि आप सब के अथक प्रेम स्नेह और लाड़ से सहयोग से इस बार इतिहास बदलेगा और नगर निगम राजनांदगांव में एक युवा महापौर के साथ हम और आप मिल कर विकास की नई परिपाटी गढ़ेंगे।

निखिल ने आम जनता के प्रेम स्नेह को देखकर भावुक होते हुए कहा कि शहर की जनता के हित मे काम करने का जो सौभाग्य आप सबके माध्यम से मुझे मिलने वाला है उस भरोसे पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। 

निखिल ने कहा कि शहर को धूल मुक्त करना , पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के अलावा नई तकनीकों की सहायता से शहर कैसे मॉडल बनेगा इस ओर ध्यान लगाया जाएगा।  

जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, जितेंद्र मुदलियार,ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली, रुपेश दूबे,सुदेश देशमुख,पार्षद प्रत्याशी कुसुम दूबे, पार्षद प्रत्याशी देवश वैष्णव,पार्षद प्रत्याशी अमर झा ,पार्षद प्रत्याशी सरोज यादव , प्रदीप यादव , मानव देशमुख, शेखर वैष्णव,कुंज लाल साहू , आयशा बेगम, नीरज कन्नौजे,अरुण देवांगान , अभिमन्यु मिश्रा ,विजय यादव, लोकू यादव, आमिर ख़ान , इब्राहिम ख़ान , आशीष, नारायण यादव , कादिर ख़ान ,पिंकू ख़ान , गंजेन्द्र सिंह राजपुत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!