बोर्ड परीक्षा के बाद होगी युक्तियुक्तकरण स्कूल/स्टॉफ का होगा समायोजन। पृथक से बालिका स्कूल नहीं खुलेंगे
बोर्ड परीक्षा के बाद होगी युक्तियुक्तकरण
स्कूल/स्टॉफ का होगा समायोजन। पृथक से बालिका स्कूल नहीं खुलेंगे
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। स्कूलों में वार्षिक बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद युक्तियुक्तकरण का पिटारा एक बार फिर खुलेगा। स्कूलों के समायोजन और विषय वार शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग में फाइलें फिर दौड़ने लगेंगी।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी। इसके बाद बैठक की कार्यवाही विवरण जारी की गई है जिसमें कंडिका क्रमांक 9, 11 और कंडिका क्रमांक 18 इसी दिशा में कार्यवाही की ओर इशारा करते हैं।
कार्यवाही विवरण के कंडिका क्रमांक 9 में साफ-साफ शब्दों में लिखा गया है कि बोर्ड परीक्षा के पश्चात युक्ति युक्त कारण की कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत युक्ति युक्त कारण में पुराने स्कूल को यथावत संचालित रखते हुए नए स्कूल को पुराने स्कूल में मर्ज किए जाएंगे। इस खंडिका में स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में बालक और बालिकाओं के लिए कोई भी पृथक पृथक स्कूल नहीं होंगे बल्कि एक ही साथ संचालित किए जाएंगे अलग से बालिका विद्यालय खोलने की भी अनुमति विभाग के द्वारा नहीं दी जाएगी।
इसी शिक्षा सत्र में जब युक्ति युक्त कारण किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ हुई थी तो शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी संघों ने इसका जबरदस्त विरोध किया था। कर्मचारियों के विरोध के चलते शासन को युक्ति युक्तकरण शिक्षा सत्र के बीच में रोकना पड़ा था। अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में एक बार फिर युक्तियुक्तकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार से कंडिका 18 में दो बातें कही गई है। जिसमें वर्ष 2023 के संसोधन को विलोपित किये जायेंगे दूसरी ओर इसी कंडिका में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना किए जाने का उल्लेख है।
जबकि कंडिका 11 में स्कूली विद्यार्थियों का गणवेश कलर चेंज करने गुणवत्ता सुधारने और स्कूल खोलने के पूर्व गणेश वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।