कबीरधाम के शिकारी पकड़े गए अन्य जिले में, चार लोगों पर हुई कार्यवाही
कबीरधाम के शिकारी पकड़े गए अन्य जिले में, चार लोगों पर हुई कार्यवाही
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के चार शिकारी तोता पकड़ते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है । लेकिन ये अन्य जिले में पकड़े गए । इन आरोपियों के ऊपर विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि
दूसरे जिले में दबिश, कबीरधाम के शिकारी धराए
बीते दिनो खुड़िया रेंज के रेंजर रुद्र कुमार राठौर को सूचना मिली कि दाउकापा गांव के ठाकुरदेव मोहल्ला में स्थित बबूल के पेड़ पर रोजाना तोतों का झुंड विश्राम करता है। इसी पेड़ में कबीरधाम जिले से आए शिकारी एक दिन पहले नायलॉन का फंदा लगाकर गए थे। दबिश के दौरान वन विभाग ने एक जीवित तोता और जाल बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ग्राम कुंडा के चारों आरोपी कबीरधाम के निवासी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राधे (50) पिता रतिराम पारधी, राजकुमार (50) पिता पदुम पारधी, मंगल (29) पिता पंचू पारधी और सुरेश (27) पिता राधे पारधी के रूप में हुई। चारों ग्राम कुंडा, तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39(1)(क), 48(क), 51 और 52 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
ग्रामीणों की सतर्कता से बचा वन्यजीव
दाउकापा के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में वर्षों से तोते का बसेरा है और शाम होते ही दर्जनों तोते लौटकर यहां विश्राम करते हैं। सोमवार को शिकारी जाल में तोता फंसाने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। समय रहते कार्रवाई हुई और एक तोते की जान बचाई जा सकी।
कबीरधाम जिले में शिकारी सक्रिय तो नहीं
स्थानीय जानकारों का कहना है कि कबीरधाम जिले के कई इलाकों में तोते, तीतर और अन्य वन्य पक्षियों का शिकार लंबे समय से हो रहा है। पारधी और अन्य शिकार में लिप्त समूहों की पहचान विभाग को है, लेकिन यहां शायद ही कभी ऐसी सख्त कार्रवाई देखने को मिलती है। दूसरे जिले में पकड़े गए ये आरोपी कबीरधाम में भी सक्रिय हो सकते हैं ।