भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही आरोपी के विरूध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही
आरोपी के विरूध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी से शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक CG08 W 8510 किमती 30000/ रूपये को किया गया जप्त
आरोपी से एक नग VIVO कम्पनी का मोबाईल किमती 5000/ रू को किया गया जप्त
आरोपी से कुल 230 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20,700/ रूपये जप्त किया गया
• आरोपी – वासुदेव सिंग राजपुत ऊर्फ देवा पिता स्व0 हेमकरण सिंग राजपुत उम्र 27 साल निवासी कौरिनभाटा वाड्र नं0 45 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।
राजनादगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।।
बसंतपुर स्टाफ की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.24 को मुखबीर की सुचना के आधार पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बाई पास रोड तिरूपति इन्टरप्राईजेस के सामने मे आरोपी वासुदेव सिंग राजपुत ऊर्फ देवा पिता स्व0 हेमकरण सिंग राजपुत उम्र 27 साल निवासी कौरिनभाटा वाड्र नं0 45 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अपने एक्टीवा क्रमांक CG08 W 8510 मे अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडे जिसके कब्जे से 230 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20700 रूपये एवं एक नग विवो कम्पनी का मोबाइल एंव घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा क्रमांक CG08 W 8510 को जप्त किया गया । । आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवागन एंव सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी विनय परमार की सयुक्त टीम , उप निरीक्षक देवादास भारती आर0 मुंझलाल ठाकुर आर0 जीवन ठाकुर ,आर0 हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।
आरोपी से शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक CG08 AQ 8120 किमती 30,000/ रूपये को किया गया जप्त
आरोपी से एक नग पोको कम्पनी का मोबाईल किमती 5000/ रू को किया गया जप्त
आरोपी से कुल 200 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 36.111 वल्क लीटर किमती 18,000/ रूपये जप्त किया गया
आरोपी – दीपक ढीमर पिता शिव प्रसाद ढीमर उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना गंज चौक के पास वार्ड न0 29 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।
सायबर सेल राजनांदगांव की टीम एंव थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व थाना बसंतपुर स्टाफ की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.24 को मुखबीर की सूचना के आधार पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बाई पास रोड तिरूपति इन्टरप्राईजेस के सामने मे आरोपी दीपक ढीमर पिता शिव प्रसाद ढीमर उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना गंज चौक के पास वार्ड न0 29 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को अपने एक्टीवा क्रमांक CG08 AQ 8120 मे अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडे जिसके कब्जे से 200 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 36.111 वल्क लीटर किमती 18,000/ रूपये एवं एक नग पोको कम्पनी का मोबाइल एंव घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा क्रमांक CG08 AQ 8120 को जप्त किया गया । । आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सत्यनारायण देवागन , सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी श्री विनय परमार की सयुक्त टीम उप निरीक्षक देवादास भारती आर0 मुंझलाल ठाकुर आर0 जीवन ठाकुर ,आर0 हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।
शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त वाहन एक नीला रंग के जुपिटर क्रमांक CG08 AX 5531 किमती 35,000/ रूपये को किया गया जप्त
घटना कारित कर वाहन मे रखे अवैध शराब को छोडकर मौके से फारार आरोपी
फरार आरोपी के नीला रंग के जुपिटर क्रमांक CG08 AX 5531 मे रखे कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 25.200 वल्क लीटर किमती 12,600/ रूपये जप्त किया गया
फरार आरोपी की पता तलाश जारी
शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त वाहन एक नीला रंग के जुपिटर क्रमांक CG08 AX 5531 को आरोपी छोडकर हुआ फारार घटना मे प्रयुक्त एक नीला रंग के जुपिटर क्रमांक CG08 AX 5531 मे रखे कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 25.200 वल्क लीटर किमती 12,600/ रूपये जप्त किया मामले फारर आरोपी वाहन चालक की पता तलाश जारी है । मामले वाहन क्रमांक एक नीला रंग के जुपिटर क्रमांक CG08 AX 5531 के चालक के विरूध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सत्यनारायण देवागन , सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी श्री विनय परमार की सयुक्त टीम उप निरीक्षक देवादास भारती आर0 मुंझलाल ठाकुर आर0 जीवन ठाकुर ,आर0 हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।