पंडरिया में 17 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई

पंडरिया में 17 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई
कवर्धा खबर योद्धा।। विभिन्न राज्यों से आए 17 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछताछ के लिए थाना पंडरिया लाया गया। पूछताछ के दौरान सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान व निवास स्थान के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई तथा लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया। इस पर उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस द्वारा सघन जांच की गई, जिसमें उनके द्वारा जानबूझकर सही जानकारी छिपाने की आशंका पाई गई।
संदिग्ध आचरण को देखते हुए पुलिस ने धारा 128 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त सभी 17 व्यक्तियों को विधिवत न्यायालय में पेश किया। मामले की विस्तृत जांच जारी है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन व्यक्तियों का किसी अवैध गतिविधि, संगठित अपराध, नशा तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों से कोई संबंध तो नहीं है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडरिया नितिन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्य किया। विशेष रूप से आरक्षक 435 राजू चंद्रवंशी, 659 शैलेन्द्र सिंह राजपूत, 982 आकाश भोई, 667 कृष्णा महिकपुरी, 932 भुनेश्वर कौशिक एवं ओमप्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि कबीरधाम पुलिस अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां, बाहरी व्यक्तियों की संदिग्ध उपस्थिति, अवैध गतिविधियां या अन्य किसी प्रकार की असामान्य घटना दिखाई देती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।