नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार मामला पिपरिया थाने का , ओमंग देवांगन गिरफ्तार

नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार
मामला पिपरिया थाने का , ओमंग देवांगन गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और कड़ी कार्यवाही की है । नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने वाले ओमंग देवांगन को गिरफ्तार किया। आरोपी, जो अमर सायकल स्टोर, छोटे बाजार पिपरिया का संचालक है, बच्चों को साइकिल पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सोल्यूशन को नशा करने के लिए ज्यादा कीमत पर बेचता था। यह सोल्यूशन एक हानिकारक पदार्थ है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है और उनके भविष्य को बर्बाद कर सकता है।
सूचना प्राप्त होने के बाद, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई। टीम ने एक को ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क किया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 202 नग सोल्यूशन ट्यूब बरामद की गईं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कबीरधाम पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी ने पुलिस और गवाहों को धमकी देने का प्रयास किया और अपने आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। इसके बावजूद, पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही काबू किया और उसके खिलाफ धारा 126, 135(3) भा.दं.स.के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा,”नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस पूरी सख्ती के साथ काम कर रही है। ऐसे अपराधी न केवल बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं, बल्कि समाज में अपराध और अराजकता को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में निरीक्षक कमला कांत शुक्ला, थाना प्रभारी, पिपरिया, निरीक्षक मनीष मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी, स.उ.नि. मुकेश साहू,प्र.आर. 297 चुम्मन साहू, प्र.आर. 392 पीयूष मिश्रा, आर. 811 विजय शर्मा, आर. 494 गज्जू राजपूत और आर. 645 रोशन विश्वकर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।।
कबीरधाम पुलिस नशे के व्यापारियों के खिलाफ ऐसे अभियानों को जारी रखेगी और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करती रहेगी।