August 2, 2025

महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250513-WA0010

महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा।। पुरानी रंजीश के चलते बैगा महिला पर कुल्हाड़ी से  आरोपी ने वार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की जानकारी थाने में दिया गया । वही पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है । 

ज्ञात हो कि 

दिनांक 03.04.2025 को ग्राम बरपानी निवासी श्रीमति सोनिया बाई बैगा पति अकल सिंह बैगा उम्र 45 वर्ष अपने खेत में पेड़ की रखवाली कर रही थीं। सुबह लगभग 04:00 बजे गांव का ही झामलाल बैगा पुरानी रंजिश के चलते उनके पास आकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और कुल्हाड़ी से दोनों हाथों और सिर पर वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई, जिससे खून निकलने लगा। पीड़िता इलाज हेतु अपनी बेटी के साथ शासकीय अस्पताल बोड़ला पहुँची और वहीं से सूचना दी गई।

प्रकरण में पुलिस द्वारा देहाती नालिशी के आधार पर अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण एवं एक्स-रे रिपोर्ट में प्रार्थिया को धारदार एवं कठोर वस्तु से गंभीर चोट तथा दाहिने हाथ में फ्रैक्चर पाया गया, जिस पर धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

 

आरोपी झामलाल बैगा साकिन बरपानी को दिनांक 12.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे दिनांक 27.05.2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में विवेचना प्रचलित है।

 

प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!