बेमेतरा में एसीबी ने दी दबिश , जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर के आवास पर जांच जारी
रायपुर/बेमेतरा खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। बेमेतरा में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर के बेमेतरा स्थित आवास पर दबिश दी है। प्रेमलता पद्माकर वर्ष 2014 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर हैं। उनके निवास पर एसीबी की टीम जांच कर रही है। जांच अभी जारी है। मिली जानकारी अनुसार यह छापा आरआई भर्ती पदोन्नति घोटाले के संबंध में मारा गया है। पटवारी से आरआई बनाने के लिए हुए विभागीय पदोन्नति परीक्षा में धांधली की गई थी।

मामला 2018 का है, जब विधानसभा चुनाव के पहले पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। वर्तमान में प्रेमलता पद्माकर सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा के पद पर बीते 6 माह से पदस्थ हैं। सुबह यहां एसीबी की टीम जांच के लिए पहुंची है।

टीम में शामिल अफसर बंगले की तलाशी लेकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान बेमेतरा पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। फिलहाल एसीबी टीम व जिपं सीईओ ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है। जांच पूरी होने टीम द्वारा जानकारी देने की बात कही जा रहीं है।
