July 20, 2025
IMG-20250403-WA0065

अभिलाषा को मिली नई आशा

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।। राजनंदगांव ऐसे तो संस्कारधानी शहर के नाम से जाना जाता है इसी शहर में एक शिक्षण संस्थान है जिसको शहर के सभी लोग अभिलाषा के नाम से जानते हैं पहचानते है आज इसी अभिलाष को नई आशा के रूप में विधि डायग्नोसिस सेंटर के फाउंडर डॉक्टर विधि तिवारी मोदी के प्रयास से एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मोनू बहादुर सिंह के सहयोग से अभिलाषा स्कूल की कुछ कक्षाओं को उच्च स्तरीय बनाने की पहल की एवं इस ओर आज एक कदम आगे बढ़ाया इस शुभ अवसर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे हां सर्वप्रथम बच्चों को उपहार दिए गए एवं कक्षा में लगे प्रोजेक्टर से नए अध्ययन की शुरुआत की इसी क्रम में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि आज बहुत अच्छी सोच के साथ अभिलाषा के जो हमारे बच्चे है यह संस्था जो कई वर्षों से सेवा को ही मूल मंत्र मानकर बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।

 

आज इसी क्रम में विधि डायग्नोसिस सेंटर के फाउंडर डॉक्टर विधि तिवारी मोदी एवं उनकी पूरी टीम ने कुछ कक्षाओं को ऑडियो विजुअल करने की दृष्टिकोण से ताकि बच्चों को अच्छे से पढ़ाया और समझाया जाने वाला कंटेंट को और सहज और रोचक बना दे की शुरुआत की वैसे भी आज के समय में पूरी दुनिया में सभी स्कूलों में नई-नई तकनीक का उपयोग हो रहा है तो इसी क्रम में हम अपने अभिलाषा के बच्चों को भी बदलते हुए समय के साथ जोड़ें और उससे उनकी पढ़ाई का स्तर उच्च स्तर का हो जाएगा बच्चों की भी रुचि और बढ़ेगी और शिक्षकों को भी हर विषयों को अच्छे से बच्चों को पढ़ने में भरपूर मदद मिलेगी इसी क्रम में विधि डायग्नोसिस सेंटर की फाउंडर डॉक्टर विधि तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव मदद करने की बात कही इस कार्यक्रम की शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह , गोलू सूर्यवंशी सुमित भाटिया जी प्रखर श्रीवास्तव सज्जन सिंह ठाकुर जी गोलू गुप्ता जी एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ विधि डायग्नोसिस सेंटर के सुबोध अग्रहरि जी विकास जी एवं समस्त स्टॉप इस अवसर पर मौजूद थाअभिषेक सिंह ने उठाया अभिलाषा संस्था के उत्थान का बीड़ा, आगाज डॉ. श्रीमती विधि तिवारी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से नगर की उत्कृष्ट पैथोलॉजी संस्थान की संचालक डॉ. श्रीमती विधि तिवारी द्वारा विगत 29/3/2025 को संस्कारधानी की अभिलाषा संस्था के बच्चों के लिए स्वास्थ जाँच हेतु बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण श्याम वझलवार के साथ शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सभी बच्चों का चेकअप बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण श्याम वझलवार और उनकी टीम ने किया द्वारा किया गया तथा उनके द्वार सुझाय गई जाँच विधि डायग्नोस्टिक द्वारा की गई ।

आज दिनांक 03/04/2025 को अभिलाषा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगाव के पूर्व संसद सदस्य श्री अभिषेक सिंह जी के द्वारा अभिलाषा संस्था के बच्चों के लिए डॉ. श्रीमती विधि तिवारी द्वारा प्रदत्त प्रोजेक्टर का लोकार्पण किया गया और संस्था के सदस्यों के साथ बैठक कर बच्चो को होने वाली समस्यायों की जानकारी ली गई और शासन के माध्यम से उचित निराकरण हेतु उन्हें दूर करने का प्रयास करने का आश्वासन संस्था के पदाधिकारियों को दिया ।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!