शिक्षा विभाग में नई परंपरा होगी लागू
शिक्षक ले सकेंगे ऑनलाइन अवकाश
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों को अवकाश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। विभाग की तरफ से एक आनलाइन पोर्टल लांच किया है, जिसमें अवकाश स्वीकृति से लेकर, ज्वाइनिंग और छुट्टी के एक्सटेंशन तक की सुविधा होगी। आनलाइन पोर्टल(HR-MIS) के माध्यम से ही अब अवकाश की स्वीकृति होगी।
शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेज दिया है। जानकारी दी गयी है कि https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login पर जाकर अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है। सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया गया है कि 15 जुलाई से अब ऑनलाइन छुट्टी ही स्वीकृत की जायेगी।

स्कूल शिक्षा विभाग में डिजिटालइजेशन की तरफ एक कदम और बढ़ते हुए प्रदेश के सभी डीडीओ को निर्देशित किया गया है कि वे सर्विस बुक और उन अभिलेखों का अवलोकन कर शिक्षकों के अवकाश की एंट्री विभागीय पोर्टल में करें ताकि विभाग को यह जानकारी हो सके कि किस शिक्षक के पास कितनी छुट्टियां हैं तथा भविष्य में शिक्षकों द्वारा ली जाने वाली छुट्टियां भी इसी वेबसाइट से सुनिश्चित की जा सकेगी ।

शिक्षकों की छुट्टी पर अब MIS और DPI की तरफ से नजर रखी जा रही है। डीपीआई ने MIS कक्ष को OK रिपोर्ट देने को कहा है।
