जय श्री राम के जयकारों से गूंजा राजनादगांव राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा राजनादगांव
राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। राजनंदगांव राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें ढोल नगाड़े महिलाओं के द्वारा हनुमान के भजनों में नाचते गाते हुए यह शोभा यात्रा निका ली गई सर्वप्रथम अपार महिलाओं का समूह भजन में मंत्र मुक्त होकर चल रहा था इनके पीछे ग्रामीण वेश भूषा धारण किए परंपरागत ग्रामीण नृत्य करते हुए ग्रामीणों की टोली चल रही थी उसके पीछे मधुर संगीत में बैंड वाले मधुर भजन बजाते हुए भक्ति मय वातावरण बना रहे थे इस मनमोहन वातावरण में एक रथ पर सवार श्री राम जी भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे ।
यह शोभायात्रा महावीर चौक से आरंभ होकर रामाधीन मार्ग होते हुए सदर लाइन हीरा मोती लाइन दुर्गा चौक ब्राह्मण पर मानव मंदिर चौक होते हुए महावीर चौक में संपन्न हुई इस शोभायात्रा में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव ,भरत वर्मा, खूबचंद पारख, पूर्वमहापौर अजीत जैन जी, आशीष पांडे ,
मूलचंद भंसाली ,भरत साहू, नितिन लिंबू उर्फ मुंकू , अखिलेश गुप्ता , अनूप श्रीवास ,सुनील सेन ,प्रखर श्रीवास्तव , गोलू गुप्ता , आदि प्रमुख रूप से कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस शोभायात्रा कि पूरे शहर में जगह-जगह लोगों ने पुष्पहार से स्वागत किया लोगों ने शोभायात्रा में चल रहे लोगों के लिए शीतल जल की व्यवस्था कि हर वर्ग के लोगों ने इस शोभायात्रा में बढ़-कर कर हिस्सा लिया।