July 21, 2025
IMG-20250710-WA0034

रानी दुर्गावती चौक पर स्वदेशी खड़ी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ

राज घराना मैदान रानी दुर्गावती चौक पर स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, इसके उपलक्ष्य में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव अनुराग मिश्रा सहित संस्था के सभी सदस्यों ने संस्था के आयोजन के उपलब्धियां के बारे में बताया एवं उनसे उत्पादों के विषय में बिधिवत चर्चा की गई।

 

प्रदर्शनी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हजारों वैरायटी उपलब्ध है हथकरघा एवं हस्तशील के नयाब कलेक्शनों पर विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:30 बजे तक है उक्त खादी महोत्सव का आयोजन एक माह के लिए किया गया है ।

 

 

प्रदर्शनी में उपस्थित है कुछ गणमान्य एवं ग्राहक बंधुओ से बात करने पर तथा सामने आया है कि कवर्धा में अब तक के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है जहां एक ही छत के नीचे एक से बढ़कर एक नयाब कलेक्शन काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है।

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!