परिवहन विभाग ने नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी वाहनों पर मोटरयान आधिनियम के तहत की चलानी कार्यवाही
27 हजार 500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में परिवहन विभाग द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी तथा माल्यान पर सवारी परिवहन करने वाले वाहनों पर मोटरयान आधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि स्कूलो में संचालित नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी तथा माल्यान पर सवारी परिवहन करने वाले वाहनो पर मोटरयान आधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत 27 हजार 500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल वाहनों में माननीय उच्चतम न्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप सुरक्षा मानकां को ध्यान में रखते हुए संचालन करने के संबंध में समझाईश दी गई। साथ ही माल्यान पर सवारी परिवहन ना करने के व जीप टैक्सी वाहनों में सुरक्षित् यात्रा करने तथा करवाने के संबंध में समझाईश दी गईं।
कलेक्टर ने सर्व यादव समाज के आवेदन को संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लिया कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने आवेदक मिलन यादव के घर पहुंचकर जमीन से जु़ड़ी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया कवर्धा एसडीएम न्यायालय द्वारा तहसील न्यायालय में दर्ज अतिक्रमण प्रकरण पर स्टे लगाया गया कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा […]
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2024-25 को अब तक गन्ना मूल्य राशि 14.13 करोड़ का किया गया भुगतान कवर्धा खबर योद्धा।। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा नियमित अंतराल पर गन्ना किसानों को भुगतान किया जायेगा। इसी कड़ी में आज दिनांक को वर्तमान पेराई सीजन 2024-25 […]
विधायक भावना बोहरा की पहल से वनांचल क्षेत्रों में पहुंचेगा शुध्द पेयजल, झिरिया के पानी से मिलेगी मुक्ति मजगांव और बिरहुलडीह में 42 लाख के विकास कार्यों का भी किया लोकार्पण और भूमिपूजन विधायक निधि से 10 पानी टैंकरों का किया शुभारंभ कवर्धा खबर योद्धा।। जनता की सुविधा, सुरक्षा, सशक्तिकरण सुनिश्चित करने एवं पंडरिया विधानसभा […]