दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविर का किया गया आयोजन शिविर में 822 दिव्यांगजनों का किया गया पंजीयन
दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में 822 दिव्यांगजनों का किया गया पंजीयन
कवर्धा खबर योद्धा।। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को अधिकृत विक्रय एवं सेवा केन्द्र आसरा-रायपुर के माध्यम से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मुल्यांकन शिविर का 09 नवंबर को पी.जी.कॉलेज डोम (इन्डोर स्टेडियम) में किया गया। दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाएं जाने नवीनीकरण एवं यू.डी.आई.डी. पंजीयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यू.डी.आई.डी. पंजीयन शिविर का आयोजन 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई साथ ही शिविर में दिव्यांगजनों को रोजगार, स्वरोजगार संबंधी सलाह, मार्गदर्शन के लिए भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंतर्गत दिव्यांगों के लिए नेशनल करियर सर्विस सेन्टर, जबलपुर, म.प्र. से सलाहकार उपस्थित थे।
उपसंचालक, समाज कल्याण श्रीमती अभिलाषा पण्डा ने बताया कि शिविर में जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत, नगरीय निकायों से दिव्यांगजन उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिए।
शिविर में अस्थि बाधित के 381, दृष्टि बाधित के 27, श्रवण बाधित के 66, मानसिक के 49, यू.डी.आई.डी. के 4, आयुष्मान कार्ड के लिए 27, दिव्यांगजनों का उपकरण के लिए चिन्हांकन, मुल्यांकन 196 एवं कैरियर गाईडेंस के लिए 72 कुल-822 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में पंजीयन एवं अन्य कार्य के लिए जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों, स्व.श्रीमती सुधादेवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय, कवर्धा के विद्याथियों एवं कबीर वालेंटिर्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।