सांसद खेल महोत्सव को लेकर बड़ी बैठक, हर वार्ड से होगा 200 खिलाड़ियों का चयन

सांसद खेल महोत्सव को लेकर बड़ी बैठक, हर वार्ड से होगा 200 खिलाड़ियों का चयन

 

रायपुर खबर योद्धा।। अगले महीने राजधानी रायपुर में सांसद खेल महोत्सव होने जा रहा है, खेल महोत्सव प्रदेशभर के खिलाड़ी आकर अपना खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । इसी संदर्भ में नगर निगम के सभा कक्ष में सांसद खेल महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और निगम आयुक्त विश्वदीप सहित सभी वार्ड पाषर्द मौजूद रहे।

 

   इस बैठक को लेकर सांसद खेल महोत्सव आयोजन में होने वाले सभी नियमकार्य कानून और निर्देशों को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से सभी पार्षदों को बताया और यह निर्देश दिया गया कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि अपने वार्ड के होनहार खिलाड़ियों की पहचान इसमें करनी है, हर वार्ड से 200 खिलाड़ियों का चयन करना है। इसकी जिम्मेदारी पार्षद की रहेगी, खिलाड़ियों के रुकने खेलने की व्यवस्थाओं को महापौर को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निर्देश दिया।

 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक बड़ा कदम राज्य सरकार और प्रशासन अमले की तरफ से किया जा रहा है। इस आयोजन में सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का बहुत बेहतरीन मौका है। वे प्रतिभा दिखाएं विजेता बने और अपना नाम रोशन करें, दीपावली के बाद तक का हमारे पास समय है, हम चाहेंगे कि इस 1 महीने में पूरी तैयारी हो जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को खेल महोत्सव का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!