करंट लगने से हुई एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत

करंट लगने से हुई एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। ग्राम राहुद में आज बिजली लाइन सुधारने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय नरेश वर्मा पिता शांतिलाल वर्मा के रूप में की गई।
मिलीजनकारी के अनुसार गांव में किसी के घर की बिजली लाइन खराब हो गया था जिसे सुधारने के लिए नरेश वर्मा खंभे पर चढ़ा गया, इस दौरान अचानक उसे जोरदार करंट लगा, जिससे वह खंभे से नीचे गिर गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया स्थानीय जानकारी के मुताबिक, नरेश वर्मा किसी प्राइवेट ठेकेदार के पास बिजली लाइन मैन का काम करता था। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।